21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:15 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharBhagalpurस्मार्ट सिटी योजना के काम में लापरवाही चरम पर, ओपन एयर थियेटर...

स्मार्ट सिटी योजना के काम में लापरवाही चरम पर, ओपन एयर थियेटर के निर्माण में जैसे-तैसे खानापूर्ति का आरोप

- Advertisment -

शहर के रंगकर्मियों की सोमवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित ओपेन एयर थियेटर के निर्माण में हो रही लापरवाही को लेकर बैठक हुई. बैठक में लगातार दो दिनों तक सैंडिस कंपाउंड में चल रहे स्मार्ट सिटी योजना के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस क्रम में ओपेन एयर थियेटर का निरीक्षण किया, इसमें घोर लापरवाही की शिकायत मिली.

शहर के रंगकर्मियों ने अलग-अलग समूह में ओपेन एयर थियेटर के जीर्णोद्धार व विकास कार्यों को बारीकी से देखा और कहा कि कई बाधाओं के बाद जब स्मार्ट सिटी योजना के तहत ओपेन एयर थियेटर के जीर्णोद्धार व विकास का काम शुरू हुआ. बिना विशेषज्ञ की निगरानी में अभी जो निर्माण हुआ है, उसमें रंगमंचीय तकनीक की दृष्टि से न केवल बेहद अवैज्ञानिक व घटिया है, बल्कि मंच पहले से भी ज्यादा खराब कर दिया गया है. इसमें कमियां ही कमियां नजर आयी.

मंच का निर्माण दक्षता की कमी से मंच के साथ-साथ दरबारनुमा ग्रीन रूम बना दिया गया. मंच को बड़ा व दुरुस्त किये बिना उसका उपयोग संभव नहीं है. मंच पर प्रकाश के लिए फ्रेम का निर्माण ही नहीं कराया गया. पूरे ओपेन एयर थियेटर में प्रवेश व निकासी के लिए जो रास्ता है, वह क्षमता के अनुसार काफी संकरा है. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

Also Read: रंगदारी के लिये नदी जलकर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मछली लूट कर किया बर्बाद, बड़ी घटना को अंजाम देने की दी धमकी

12-14 सौ दर्शकों की क्षमता वाली गैलरी के ईद-गिर्द एक भी आकस्मिक निकासी का इंतजाम नहीं है. मंच का फर्श पर जो टाइल्स लगाये गये हैं, उसमें फिसलन है. दुर्घटना की संभावना है. बारिश की स्थिति में पानी निकासी की समुचित इंतजाम नहीं किया गया है, जिससे जलजमाव होगा. शीघ्र ही जिला प्रशासन से मांग की जायेगी.

मौके पर विभिन्न सांस्कृति संस्था से जुड़े रंगकर्मी व प्रतिनिधि प्रो चंद्रेश, उदय कुमार, संजीव कुमार दीपू, विनय, चैतन्य प्रकाश, रितेश रंजन, विक्रम, विजय झा गांधी, श्वेता, खुशबू, निधि रानी, साहिल, सुमित, सत्यम, गोविंद, विपिन, ऋषभ, प्रमोद, विक्रम, मिथिलेश, आलोक आदि उपस्थित थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

शहर के रंगकर्मियों की सोमवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित ओपेन एयर थियेटर के निर्माण में हो रही लापरवाही को लेकर बैठक हुई. बैठक में लगातार दो दिनों तक सैंडिस कंपाउंड में चल रहे स्मार्ट सिटी योजना के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस क्रम में ओपेन एयर थियेटर का निरीक्षण किया, इसमें घोर लापरवाही की शिकायत मिली.

शहर के रंगकर्मियों ने अलग-अलग समूह में ओपेन एयर थियेटर के जीर्णोद्धार व विकास कार्यों को बारीकी से देखा और कहा कि कई बाधाओं के बाद जब स्मार्ट सिटी योजना के तहत ओपेन एयर थियेटर के जीर्णोद्धार व विकास का काम शुरू हुआ. बिना विशेषज्ञ की निगरानी में अभी जो निर्माण हुआ है, उसमें रंगमंचीय तकनीक की दृष्टि से न केवल बेहद अवैज्ञानिक व घटिया है, बल्कि मंच पहले से भी ज्यादा खराब कर दिया गया है. इसमें कमियां ही कमियां नजर आयी.

मंच का निर्माण दक्षता की कमी से मंच के साथ-साथ दरबारनुमा ग्रीन रूम बना दिया गया. मंच को बड़ा व दुरुस्त किये बिना उसका उपयोग संभव नहीं है. मंच पर प्रकाश के लिए फ्रेम का निर्माण ही नहीं कराया गया. पूरे ओपेन एयर थियेटर में प्रवेश व निकासी के लिए जो रास्ता है, वह क्षमता के अनुसार काफी संकरा है. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

Also Read: रंगदारी के लिये नदी जलकर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मछली लूट कर किया बर्बाद, बड़ी घटना को अंजाम देने की दी धमकी

12-14 सौ दर्शकों की क्षमता वाली गैलरी के ईद-गिर्द एक भी आकस्मिक निकासी का इंतजाम नहीं है. मंच का फर्श पर जो टाइल्स लगाये गये हैं, उसमें फिसलन है. दुर्घटना की संभावना है. बारिश की स्थिति में पानी निकासी की समुचित इंतजाम नहीं किया गया है, जिससे जलजमाव होगा. शीघ्र ही जिला प्रशासन से मांग की जायेगी.

मौके पर विभिन्न सांस्कृति संस्था से जुड़े रंगकर्मी व प्रतिनिधि प्रो चंद्रेश, उदय कुमार, संजीव कुमार दीपू, विनय, चैतन्य प्रकाश, रितेश रंजन, विक्रम, विजय झा गांधी, श्वेता, खुशबू, निधि रानी, साहिल, सुमित, सत्यम, गोविंद, विपिन, ऋषभ, प्रमोद, विक्रम, मिथिलेश, आलोक आदि उपस्थित थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें