भागलपुर में दूल्हा निकला फर्जी दारोगा, शादी से पहले हुआ खुलासा, दहेज में वसूले 12 लाख

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया इलाके के बलहा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के लिए खुद को ट्रेनी दारोगा बताने वाले युवक की सच्चाई शादी से ठीक एक दिन पहले उजागर हो गई.

By Anshuman Parashar | December 11, 2024 9:18 PM
an image

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया इलाके के बलहा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के लिए खुद को ट्रेनी दारोगा बताने वाले युवक की सच्चाई शादी से ठीक एक दिन पहले उजागर हो गई. आरोप है कि सुधीर सिंह का बेटा राहुल सिंह, जिसने लड़की वालों को दारोगा बनने का झांसा दिया था, ने शादी तय करने के बाद 32 लाख रुपए दहेज की मांग की. लड़की वालों ने 12 लाख रुपए दे भी दिए, लेकिन पड़ताल के बाद पता चला कि वह दारोगा नहीं, बल्कि एक धोखेबाज है.

शादी का कार्ड बंट चुका था, लेकिन झूठ पकड़ा गया

लड़के और लड़की की शादी बुधवार को होनी थी. इससे पहले शादी के कार्ड रिश्तेदारों और परिचितों तक पहुंच चुके थे. लेकिन मंगलवार को लड़की वालों को राहुल की असलियत का पता चला. जब लड़के की ओर से दिए गए बयान और जानकारी पर शक हुआ, तो उन्होंने जांच करवाई. पता चला कि राहुल सिंह न तो किसी ट्रेनिंग में है और न ही वह दारोगा है.

पंचायत के बाद पैसे लौटाने का वादा

सच्चाई उजागर होने के बाद लड़की वालों ने शादी तोड़ दी और लड़के के घर पहुंचकर विरोध जताया. मामले की जानकारी मिलते ही गांव के जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग पंचायत में जुटे. बातचीत के बाद तय हुआ कि छेका में लिए गए पैसे लौटाए जाएंगे. फिलहाल राहुल के पिता ने 12 लाख में से 4.5 लाख रुपए लौटा दिए हैं और शेष रकम लौटाने के लिए 20 दिन का समय मांगा है.

ये भी पढ़े: सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने क्यों कहा था ‘सिस्टम से तंग हूं’? दहेज कानून पर गहरी चिंता

शादी के नाम पर ठगी और दहेज की लालच

यह घटना सिर्फ धोखाधड़ी का नहीं, बल्कि दहेज के लिए शादी का गलत इस्तेमाल करने का मामला भी है. लड़की के परिवार ने इस मामले को गंभीर बताया है और इसे समाज के लिए चेतावनी कहा है. इस घटना ने एक बार फिर शादी में दहेज प्रथा और झूठे दावे करने वाले लोगों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Exit mobile version