जल शोधन से जुड़ी इस कंपनी को भागलपुर में जल आपूर्ति प्रबंधन के लिये 278 करोड़ रुपये का ठेका

जल शोधन से जुड़ी कंपनी वाबाग ने बुधवार को कहा कि उसने बिहार के भागलपुर जिले में जल आपूर्ति प्रबंधन के लिये 278 करोड़ रुपये मूल्य के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. परियोजना का वित्त पोषण एशियाई विकास बैंक (एडीबी) करेगा. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वीएटेक वाबाग ने भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में जल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिये बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं.''

By Agency | June 24, 2020 6:03 PM
an image

नयी दिल्ली/भागलपुर : जल शोधन से जुड़ी कंपनी वाबाग ने बुधवार को कहा कि उसने बिहार के भागलपुर जिले में जल आपूर्ति प्रबंधन के लिये 278 करोड़ रुपये मूल्य के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. परियोजना का वित्त पोषण एशियाई विकास बैंक (एडीबी) करेगा. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वीएटेक वाबाग ने भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में जल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिये बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं.”

कंपनी वाबाग के अनुसार पूरी होने पर यह परियोजना भागलपुर की सबसे बड़ी जल आपूर्ति योजना होगी और छह लाख लोगों के लिये जीवन रेखा होगी. यह शहर में स्वच्छ और साफ पीने के पानी का भरोसेमंद स्रोत होगा.” परियोजना के तहत कंपनी भागलपुर में गंगा नदी से 14.1 करोड़ लीटर पानी को स्वच्छ और पीने लायक बनाकर उसकी आपूर्ति का प्रबंधन करेगी. कंपनी को परियोजना का विकास करने के साथ उसका परिचालन करना है.

Exit mobile version