भागलपुर रंग महोत्सव कल से, देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति

भागलपुर रंग महोत्सव आयोजन समिति रंगग्राम जनसांस्कृतिक मंच की ओर से शनिवार को कला केंद्र परिसर में भागलपुर .

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:50 PM

भागलपुर रंग महोत्सव आयोजन समिति रंगग्राम जनसांस्कृतिक मंच की ओर से शनिवार को कला केंद्र परिसर में भागलपुर रंग महोत्सव का शुभारंभ होगा. इसे लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. शुक्रवार को महादेव सिनेमा समीप डोकानिया भवन में रंग नाट्यशाला का शुभारंभ होगा. अपसंस्कृति के खिलाफ लघु नाट्य, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, मंजूषा चित्रकला एवं रंग जुलूस का आयोजन होगा. इसमें देश भर के कलाकार हिस्सा लेंगे. उक्त बातें आयोजन समिति संरक्षक मंडल सदस्य प्रकाश चंद्र गुप्ता, कौशल किशोर सिंह, डॉ महेश प्रसाद राय एवं सचिव देवाशीष बनर्जी ने गुरुवार को पत्रकारों को कही.

उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल से भागलपुर रंग महोत्सव के कार्यक्रम को आमलोगों ने तरजीह देकर जन – जन तक पहुंचाया. 21 से 23 दिसंबर तक विविध भारतीय भाषाओं में बिहार सहित अन्य राज्यों के नाट्य एवं नृत्य दलों द्वारा लघु नाट्य, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, मंजूषा चित्रकला एवं रंग जुलूस के कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे. निदेशक कपिलदेव रंग ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य नयी पीढ़ी में नीति- नैतिकता, मानवीय मूल्य बोध एवं पारंपरिक कलाओं का संरक्षण एवं पोषण करना है.

कलाकारों व खिलाड़ियों को रेलवे में मिले रियायत

भागलपुर रंग महोत्सव ने केंद्र सरकार से पहले की तरह कलाकारों और खिलाड़ियों को रेलवे में रियायत दिये जाने की मांग की. जन सहयोग से संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यगण अब तक लगभग 4000 से अधिक ग्रामीण एवं शहरी लोगों से संपर्क कर चुके हैं.

आठ प्रांतों के नाट्य दल व सांस्कृतिक संगठन देंगे प्रस्तुति

आठ राज्यों से नाट्य एवं नृत्य दल महोत्सव में शिरकत करेंगे. साथ ही भागलपुर शहर एवं गांव की दर्जन भर से अधिक कला संस्था भी इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इस वर्ष का आयोजन गायिका शारदा सिन्हा एवं बंगाल के नाटककार मनोज मित्र को समर्पित है. आयोजन समिति संरक्षक मंडल सदस्य प्रकाश चंद्र गुप्ता, कौशल किशोर सिंह, डॉ महेश प्रसाद राय, सचिव देवाशीष बनर्जी, अरविंद आनंद, श्री प्रकाश चौधरी, ऐनुल होदा, अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार रंजन, पंकज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version