Bhagalpur News: भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में बाईपास के समीप संदिग्ध परिस्थिति में पुल से लटकता एक शख्स का शव मिला है. अधेड़ का शव रस्सी के सहारे फंदे पर झूलता हुआ पाया गया है. अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या हत्या की गई है. पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. अज्ञात शव को पुल से उतार लिया गया है. जांच जारी है.

डीएसपी अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंच जांच मे जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है. जांच जारी है जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा.

Also Read: पटना में सड़क किनारे राजमिस्त्री का मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, पुलिस पर मारपीट का आरोप…

पुल से लटके शव पर लोगों की पड़ी नजर

बता दें कि सुबह में टहलने के लिए लोग निकले थी तभी लोगों की नजर पुल से लटकता हुआ शव पर पड़ी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद डीएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुँच जांच में जुट गए हैं.

पुलिस ने शव की कर ली पहचान

बता दें कि पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. शव को पुल से उतारा गया तो उसके जेब में आधार कार्ड पाया गया. आधारकार्ड से शख्स की पहचान की गई है. मृतक की पहचान बलराम यादव के रूप में हुई है. जो गोरखपुर, उत्तरप्रदेश का रहनेवाला है.

रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बोले- झारखंड के मुख्यमंत्री तो जासूस निकले