बर्न वार्ड का एसी बंद, घायल मरीज की बढ़ी तकलीफ
बर्न वार्ड का एसी बंद, घायल मरीज की बढ़ी तकलीफ
वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के इंडोर बर्न वार्ड में लगा एयर कंडीशनर मंगलवार को बंद रहा. वार्ड में भर्ती इकलौती महिला मरीज सरवंशी देवी के परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान दोनों पैर आग से झुलस गया था. इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को बर्न वार्ड में भर्ती कर दिया गया. वार्ड में सिर्फ पंखा चल रहा है. यहां पर लगा चार एसी में एक भी चालू स्थिति में नहीं है. गर्मी से बचने के लिए जब खिड़की को खोलते हैं तो बाहर से गर्म हवा आती है. इससे घायल मरीज की तकलीफ और बढ़ जाती है. बिना एसी के बर्न वार्ड में रहना मुश्किल हो गया है. इधर, अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी समेत इंडोर के अन्य वार्डों की यही स्थिति है. इंडोर के अधिकांश कमरे जहां मरीजों का इलाज चल रहा है, वहां एसी नहीं लगा है. मरीज पंखे से आ रही गर्म हवा से परेशान हैं. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि एसी की आपूर्ति हो गयी है. एसी को बारी-बारी से हर वार्ड में लगाया जा रहा है. खराब एसी की मरम्मत की जा रही है. बर्न वार्ड का एसी भी बदला जायेगा.