इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आये युवक के साथ मारपीट
इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आये युवक के साथ मारपीट
भागलपुर . मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में इलाज कराने आये युवक की सुरक्षा गार्डों ने जमकर पिटायी कर दी. युवक अपने साथ एक महिला का इलाज कराने आया था. महिला को पैर में चोट लगी थी. वह तुरंत इलाज कराने की बात कह अंदर जाने की जिद करने लगा. गार्ड ने कहा कि नंबर आने के बाद ही डॉक्टर के पास जाने देंगे. युवक ने गार्ड को अनसुना कर अंदर जाने लगा. जब गार्ड ने उसे रोका तो उसने गार्ड को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद युवक को गार्ड ने पीटते हुए वार्ड से बाहर निकाल दिया. शोर-शराबा सुनकर अस्पताल परिसर में बरारी पुलिस पिकेट में बैठे कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये. पुलिस युवक को अपने साथ पिकेट लेकर गयी. थोड़ी देर के बाद युवक को इलाज के लिए भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है