साक्षात्कार में सफल होने के लिए आत्मविश्वास जरूरी : प्रो संदीप
साक्षात्कार में सफल होने के लिए आत्मविश्वास जरूरी : प्रो संदीप
– एसएम कॉलेज में साक्षात्कार कौशल विषय पर व्याख्यान वरीय संवाददाता, भागलपुर एसएम कॉलेज में शनिवार को बीबीए एवं बीसीए की छात्राओं के लिए साक्षात्कार कौशल विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी प्रो संदीप कुमार थे. प्रो कुमार ने कहा कि रिपोर्ट से पता चलता है कि आज के समय में अधिकांश युवाओं में रोजगारपरक काैशल का अभाव है. इसके चलते युवाओं में रोजगार मिलने में समस्याएं आ रही हैं. साक्षात्कार कौशल और अन्य सॉफ्ट स्किल के माध्यम से छात्र अपने आप को रोजगार पाने के लिए तैयार कर सकते हैं. 21वी शताब्दी में बाजार की मांग के अनुरूप खुद को तैयार करने के लिए केवल पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा ही काफी नहीं है, बल्कि विभिन्न प्रकार के स्किल्स की आवश्यकता है. जिससे युवा अपने आपको रोजगारोन्मुख बना सकते हैं. साक्षात्कार के लिए छात्राओं में आत्मविश्वास का होना बहुत आवश्यक है. साक्षात्कार के दौरान युवाओं में पढ़ाई आधारित ज्ञान के अलावा कॉन्फिडेंस, विभिन्न परिस्थितियों में लचीलापन एवं निर्णय लेने की क्षमता का भी आकलन करते हैं. कार्यक्रम में बीबीए विभाग के शिक्षक डॉ सुषमा, जयंति, डॉ एनी स्मृति, बीसीए विभाग के चंदन कुमार, डॉ इशरत समेत छात्राएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है