रेफरल अस्पताल में एएनएम का प्रशिक्षण, कइयों का वेतन अवरुद्ध
रेफरल अस्पताल में एएनएम का प्रशिक्षण, कइयों का वेतन अवरुद्ध
पीरपैंती. रेफरल अस्पताल में गुरुवार को जिला से आयी टीम ने कार्यरत एएनएम व एएनएम (आर) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी, बीसीटीएस संदीप कुमार व आरआरटी डब्लूडब्लूएचओ डॉ राजेश कुमार ने प्रशिक्षणोपरांत उनके कार्यों की समीक्षा व जांच में जिस स्वास्थ्य उपकेंद्र की उपलब्धि कम पाया गया, उन्हे हिदायत दी गयी. इस क्रम में स्वा उपकेंद्र खवासपुर, स्वा उपकेंद्र बाखरपुर(पु), स्वा उपकेंद्र फौजदारी व स्वा उपकेंद्र पीरपैंती बाजार में कार्यरत एएनएम का वेतन अवरूद्ध किया गया. सभी स्वा उपकेंद्र की एएनएम को एक सप्ताह में ड्यू व सर्वे अपडेट करने का आदेश दिया गया. मौके पर मौजूद डॉ सुकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार, मोबिन अहमद, प्रशांत कुमार, राज आनंद, त्रिपुरारी कुमार, मो फिरोज, गौतम ज्ञानी, सुनील कुमार मौजूद थे.