Bihar News: भागलपुर में बरहपुरा में कचरा गोदाम में भीषण आग लगी है. बता दें कि आग की लपटें आसपास के घरों तक भी पहुंच गई है. जिससे भारी नुकसान हुआ है. यह घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा, इस्लामनगर की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 7.30 बजे यह आग लगी है. यह आग अब रौद्र रूप ले चुकी है. यह कचरा दुकान मुन्नू खान की बताई जा रही है.

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. ताजा जानकारी के अनुसार, मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग को बुझाने में लगी है. घटनास्थल के आसपास अफरातफरी का माहौल हो गया है. सड़क पर हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई है. सभी लोग आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की मदद कर रहे हैं.

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/VID-20241231-WA0004-1.mp4
आग की लपटें आसपास के घरों में भी पहुंची
फायर ब्रिगेड की मदद करते स्थानीय लोग

Also Read: भागलपुर में बाल्टी कारखाना के पास लगी भीषण आग, धू-धूकर जला गोदाम

भागलपुर में आए दिन हो रही अगलगी की घटनाएं

बता दें की भागलपुर में आए दिन अगलगी की घटना हो रही हैं. पिछले हफ्ते मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक के समीप एक खाली गोदाम में अचानक आग लग गई थी. गोदाम में रखे कूड़े कचरे और पॉलीथिन में आग पकड़ने के बाद आग भयावह हो गई थी. जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें