मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
भागलपुर जंक्शन से अयोध्या तक जाने वाली पहली स्पेशल ट्रेन आस्था एक्सप्रेस शुक्रवार की रात 9:30 बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म से खुली. इस ट्रेन में भागलपुर से आरएसएस, सहित कई संगठनों व शहर के कई लोग इस ट्रेन से रवाना हुए . इस कोच का नाम भागलपुर अयोध्या धाम भागलपुर रखा गया है . लगभग 280 यात्री इस पर सवार थे . यात्रियों के लिए ट्रेन में करीब 1300 लोगों के लिए इंतजाम किये गये है . यात्रियों को 22 कोच वाली स्लीपर की सुविधा में अयोध्या ले जाया जा रहा है . यात्रियों को स्लीपर कोच में ही बेड रोल भी दिया जा रहा है . देखिए कैसे राममय हुआ भागलपुर जंक्शन..