मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
बिहार में ठंड बढ़ रही है. भागलपुर में कोहरे की चादर सुबह देर तक बिछी दिख रही है. पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट ली है. सड़कों पर सुबह वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है. भागलपुर के पार्कों में लोग सुबह टहलने जरूर निकल रहे हैं लेकिन कोहरे और कनकनी की वजह से पूरे शरीर को ढ़क कर वो बाहर निकल रहे हैं. जिले में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है. लोग ठंड से कंपकंपा रहे हैं. सर्द पछिया हवा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भागलपुर जिले में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है. लोग ठंड से कंपकंपा रहे हैं. सर्द पछिया हवा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड से बचाव के लिए लोग सुबह-शाम अलाव का सहारा ले रहे हैं. दो दिन के दौरान सुबह का न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक कम हुआ है. मंगलवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री व तड़के सुबह न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक पहुंच गया. जबकि सोमवार का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री व रविवार का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री था. हालांकि मंगलवार सुबह धुंध का कम असर था. धीरे-धीरे धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. जैसे-जैसे शाम ढलने लगी, पछिया हवा चलने से ठंड का असर फिर से शुरू हो गया. बुधवार को भी दिन में घना कोहरा छाया रहा.