महिला से युवक ने की छेड़खानी, एफआईआर

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 55 वर्षीय महिला से छेड़खानी करने तथा विरोध पर मारपीट करने की घटना घटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:50 PM
an image

नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 55 वर्षीय महिला से छेड़खानी करने तथा विरोध पर मारपीट करने की घटना घटी है. मामले में महिला ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें गांव के ही एक 26 वर्षीय युवक समेत उसके घरवालों को आरोपित किया है. एफआईआर में महिला ने बताया है कि वह घर में अकेली सो रही थी. जिसका फायदा उठाकर गांव का ही एक 26 वर्षीय युवक घर में घुस गया. घर में घुसने के बाद छेड़खानी करते हुए उसे धर पकड़ करने लगा. विरोध करने पर उसे तमाचा जड़ने लगा. महिला के शोर मचाने पर उसके घरवाले आ गए, जिसे देखकर युवक वहां से भाग गया. एफआईआर में महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि इस बारे में पूछताछ करने के लिए वह अपने पति के साथ युवक के घर गई तो उक्त युवक एवं उसके घरवाले उसके पति एवं उसको बुरी तरह से मारा पीटा. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version