सिकहरना नदी में अज्ञात युवती ने लगायी छलांग, लापता

गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिवाघाट पुल से एक अज्ञात युवती ने सिकरहना नदी में छलांग लगा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:56 PM
an image

सिकटा . गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिवाघाट पुल से एक अज्ञात युवती ने सिकरहना नदी में छलांग लगा दी, युवती कहां की है, अभी तक उसकी पहचान नहीं हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है. पुल पर एक जोड़ा चप्पल मिला है. घटना के बाद राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी. युवती का अभी कोई सुराग नहीं मिला है. थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर तहकीकात कर रही है. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. उनके आते ही युवती को खोजने का काम किया जाएगा. चर्चाओं के बीच लोग कयास लगा रहे है कि युवती बकुलहर गांव की है. अब तो खुलासा युवती के मिलने के बाद ही हो सकती है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version