काउंसेलिंग में दर्जनों का ओटीपी नहीं आने से पेच

सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण में उत्तीर्ण शिक्षक शिक्षिकाओं की काउंसेलिंग जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:55 PM
an image

बेतिया. सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण में उत्तीर्ण शिक्षक शिक्षिकाओं की काउंसेलिंग जारी है. दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं का ओटीपी नहीं आने हड़कंप की स्थिति है.बीते 30 दिसंबर से शुरू काउंसिलिंग के लिए सात जनवरी अंतिम दिन घोषित है. जिसके बाद इन शिक्षक शिक्षिकाओं को औपबंधिक नियुक्ति पत्र व फिर पदस्थापन व योगदान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा.फिर नए सिरे से स्कूलों में योगदान कर ये शिक्षक भी विशिष्ट शिक्षक का दर्जा हासिल कर पाएंगे. दूसरे चरण के काउंसलिंग में भी दर्जनों शिक्षक शिक्षिका का ओटीपी नहीं आया है.इसको लेकर बड़ी समस्या आ रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग अभी से ही सूची तैयार करने में जुटा हुआ है. विभाग की सूत्रों की माने तो जिन शिक्षकों की ओटीपी नहीं आई है. उन्हें फिर एक मौका जरूर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version