प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में तीसरा आरोपित लौरिया से गिरफ्तार
नरकटियागंज.
नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव निवासी आदित्य मेहता अपहरण मामले में पुलिस ने जहां 13 अक्तूबर को मुफस्सिल थाना के चरंगाहा निवासी पप्पु पटेल और लौरिया के प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया था. वहीं मामले में संलिप्त तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर ली है. शिकारपुर पुलिस नेअपहरण व फिरौती कांड में संलिप्त और कांड के आठ आरोपितो में से एक मिश्र टोला लौरिया निवासी संजय पांडेय को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बीते 12 अक्तूबर को सतवरिया गांव निवासी आदित्य मेहता का दस लाख रूपये फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था, उक्त मामले में संजय की गिरफ्तारी की गयी है. उन्होने बताया कि उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि आदित्य मेहता का अपहरण 12 अक्तूबर को नगर के पुरानी बाजार अवस्थित एक निजी क्लीनिक के पास से उस वक्त कर लिया गया था जब वह अपनी पत्नी का ईलाज कराने आया था. मामले में आदित्य की मां गायत्री देवी ने शिकारपुर में एफआईआर दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है