नरकटियागंज के सीओ आवास में चोरो ने मचाया उत्पात, जरूरी कागजात और गहने उड़ाए

चोरों ने एक बार फिर सीओ आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:55 PM
an image

नरकटियागंज. चोरों ने एक बार फिर सीओ आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने अंचल अधिकारी के आवास पर पीछे की दीवार फांदकर और कमरे का कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में सोने का चैन, चांदी का ब्रेसलेट और राखी, चेक बुक, एटीएम, बैंक पासबुक, नगद 4 हजार और जरूरी कागजात चोरों ने उड़ा दिया है. बताया जा रहा है कि अंचल अधिकारी उच्च न्यायालय के काम से 16 दिसंबर को पटना गए थे. बुधवार को पटना से लौटे और आवास पर गए. जब में गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो अंदर कमरे की कुंडी ही तोड़कर चोरों ने पूरा सामान बिखेर दिया था. उस कमरे के अंदर अलमीरा को तोड़कर चोरों ने उक्त सामान के अलावे उनके निजी कागजात की भी चोरी कर ली है. घटना की सूचना पर शिकारपुर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की है. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि कई आवश्यक दास्तावेजों की चोरी हुई है. मेन गेट का तालाब बंद था. लेकिन वह ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो अंदर के कमरे के गेट की कुंडी ही उखाड़ लिया गया था. कमरे के अंदर अलमारी को तोड़कर चोरी की गई है. उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. बता दें कि पूर्व में भी वर्ष 9 जनवरी 2021 को तत्कालीन सीओ राहुल कुमार जब सपरिवार पटना गए थे तो बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इधर चोरी की घटना के सामने आते ही शिकारपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल सीओ आवास पहुंचे और चोरी मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही चोरी के मामले को उदभेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version