जुआ खेलते छह लोग गिरफ्तार, करीब दो लाख रुपये बरामद

स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पकड़िया छठ घाट के पास से मंगलवार की देर शाम छह लोगो को जुआ खेलते व खेलाते गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:28 PM
an image

चनपटिया. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पकड़िया छठ घाट के पास से मंगलवार की देर शाम छह लोगो को जुआ खेलते व खेलाते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 1 लाख 97 हजार 500 सौ रुपये व तीन ताश की गड्डी भी बरामद हुआ है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान चनपटिया के टिकुलिया निवासी सफीक मियां के पास से एक लाख रुपये, रफीक उर्फ बिकाऊ मियां के पास से 93 हजार रुपये, चनपटिया वार्ड नंबर 3 निवासी जहांगीर खान के पास से 35 सौ रुपये, नगर के वार्ड नंबर 2 निवासी वाल्मीकि प्रसाद के पास से 5 सौ रुपये, बिंदा प्रसाद पटेल के पास से चार सौ रुपये तथा पोखरिया निवासी सगरे आलम के पास से 1 सौ रुपये बरामद किया गया. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पकड़ाए सभी छह जुआरियों को बंगाल जुआ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जुआ के अड्डा पर पुलिस की छापेमारी अनवरत जारी रहेगी. छापेमारी अभियान में अपर थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सिंह, एसआई अरविंद कुमार, शशिकांत दुबे, एएसआई बीरेंद्र कुमार, चौकीदार संतोष कुमार, रंभु कुमार यादव समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version