अलग-अलग स्थल किंग कोबरा व डोरहा सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

मदनपुर वन प्रक्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के स्थित टावर व रामपुर गांव से एक किंग कोबरा सांप को वनकर्मियों की रेस्क्यू किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 7:32 PM
an image

हरनाटांड़. मदनपुर वन प्रक्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के स्थित टावर व रामपुर गांव से एक किंग कोबरा सांप को वनकर्मियों की रेस्क्यू किया है. रामपुर वन परिसर के वनरक्षी सुजित कुमार ने बताया कि रामपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि एक किंग कोबरा सांप जंगल के तरफ से आकर रामपुर गांव के एक घर में घुसकर गया था. अचानक तेज धूप निकलने के कारण सांप घर से बाहर निकल तभी परिजनों ने देख लिया और सूचित किया. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन कर्मियों की टीम स्थल पर पहुंच कर एक किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया. वहीं दूसरी ओर एक डोरहा सांप रामपुर एक घर में घुस कर गया था और चावल के बोरे के पास छिपाकर बैठ गया था. जिसको सूचना पर वनकर्मियों की टीम ने संरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version