Warning: Undefined variable $meta in /var/www/pkwp-live.astconsulting.in/wp-content/plugins/enhanced-my-wordpress-gutenberg/enhanced-my-wordpress-gutenberg.php on line 193

अवध एक्सप्रेस में मृत मिला यात्री

डाउन अवध एक्सप्रेस के एस वन बोगी में मंगलवार को एक 37 वर्षीय यात्री मृत पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 8:55 PM
an image

बेतिया. डाउन अवध एक्सप्रेस के एस वन बोगी में मंगलवार को एक 37 वर्षीय यात्री मृत पाया गया. जैसे ही ट्रेन बेतिया रेलवे स्टेशन पर उतरी बोगी में सवार यात्रियों ने रेल प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने बोगी से मृतक यात्री का शव कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अस्पताल टीओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि यात्री के शव का पोस्टमार्टम कराकर सुरक्षित रखा गया है. उसकी पहचान कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यात्री का मौत कैसे हुई है. हालांकि जीआरपी व पुलिस को यह पता नहीं है कि यात्री कहा से ट्रेन में सवार हुआ था और उसे कहां जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version