नकाबपोश अपराधियों ने घर में की लूटपाट

बीती रात बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:03 PM
an image

बगहा. बीती रात बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. लड़की की शादी के लिए घर में रखें गए 90 हजार नगद समेत लाखों के जेवरात और अन्य सामानों को घर में घुसे चोर लेकर फरार हो गए हैं. घटना धनहा थाना क्षेत्र के स्थित सिताबदियारा गांव की है. जहां संतु साह और रिंकी देवी के घर में हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है. लोगों में भय व दहशत का माहौल है. उक्त महिला ने साहस दिखाते हुए चोरों को पकड़ने की कोशिश की और हो हल्ला किया. तब तक आस-पास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. इसी दौरान चोर भागने में कामयाब हो गए. लेकिन चोरों के पास से लोडेड एक देशी कट्टा घटना स्थल पर गिर गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार और नकाब के टुकड़े को बरामद किया है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. दरअसल धनहा थाना क्षेत्र के सिताबदियारा गांव में रिंकी देवी की बेटी की शादी को लेकर घर वालों ने खरीदारी कर तैयारियां शुरू की हैं. इसी बीच बीती रात करीब 3-4 की संख्या में नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और कटर से अलमारी और बक्सा काटकर गहनों समेत नकदी पर हाथ साफ कर लिया. आवाज सुनकर घर के दूसरे कमरे में सो रहीं रिंकी देवी की आंख खुली तो उसने चोरों का पीछा किया और उनके नकाब खींचने की कोशिश की. तब तक उनमें एक चोर बेनकाब होकर भागने लगा, फिर महिला ने हल्ला मचाना शुरू किया. नोंक झोंक के दौरान अन्य चोर भी भाग खड़े हुए. जिससे लोग डरे सहमे हुए हैं. लिहाजा पुलिस की गश्ती और कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि बेखौफ अपराधी हर रोज किसी न किसी घटना को ताबड़तोड़ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इसी दौरान चोरों के पास से एक देशी पिस्तौल जिसमें कारतूस भरा हुआ है. घर में गिर गया, जब तक आसपास के लोग जुटे चोर महिला को धक्का देकर भाग गए. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची धनहा थाना की पुलिस ने हथियार और नकाब समेत गरेंडर मशीन जब्त कर लिया है और पुलिस आस पास के सी सी कैमरे का सहारा ले रही है, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके. वहीं पीड़ित परिवार के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. ज्ञात हो कि गंडक दियारा के धनहा थाना क्षेत्र में हत्या. चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version