अपहृत नाबालिग बरामद, आरोपित युवक गिरफ्तार

नगर के एक मुहल्ले से गायब नाबालिग को पुलिस ने आठ घंटे में बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:49 PM
an image

नरकटियागंज . नगर के एक मुहल्ले से गायब नाबालिग को पुलिस ने आठ घंटे में बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिग को अगवा करने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. बरामद नाबालिग और गिरफ्तार युवक एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं. मामले में नाबालिग की मां ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें मुहल्ले के एक युवक को आरोपित किया है. आरोप है कि उसकी नाबालिग पुत्री को उक्त युवक बहला फुसलाकर अगवा कर लिया. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली. लेकिन नाबालिग की मोबाइल घर में ही छूट गई. जब मोबाइल खंगाली गई तो अंतिम कॉल उक्त युवक का आया था. जिसके आधार पर महिला ने केस दर्ज किया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि लड़की को बरामद करते हुए आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद लड़की को मेडिकल जांच एवं बयान के लिए बेतिया भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवक को अपहरण करने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version