जिले के विभिन्न केंद्रों पर शुरू हुई स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षाएं
जिले के विभिन्न केंद्रों पर सोमवार को स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षाएं शुरू हुई. पहले दिन बगहा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बाबा भागवत राय व ईश्वर शांति डिग्री कॉलेज नौतन समेत अन्य कॉलेजों में समय से परीक्षार्थी पहुंचे और परीक्षाएं दी. ज्ञात हो कि चुनाव को लेकर एमजेके और आरएलएसवाई कॉलेजों को परीक्षा केंद्र् नहीं बनाया गया है.
बेतिया/नौतन/जगदीशपुर.जिले के विभिन्न केंद्रों पर सोमवार को स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षाएं शुरू हुई. पहले दिन बगहा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बाबा भागवत राय व ईश्वर शांति डिग्री कॉलेज नौतन समेत अन्य कॉलेजों में समय से परीक्षार्थी पहुंचे और परीक्षाएं दी. ज्ञात हो कि चुनाव को लेकर एमजेके और आरएलएसवाई कॉलेजों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. राजकीय डिग्री कॉलेज बगहा समेत अन्य कॉलेजों में 09 बजे से 12 बजे तक प्रथम पाली और द्वितीय पाली 01 बजे से 04 बजे तक दोनों पालियों में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित हुई. प्रथम पाली में राजनीति विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, संगीत एवं अर्थशास्त्र विषय में कुल 312 और द्वितीय पाली कॉमर्स और रसायन शास्त्र में कुल 68 परीक्षार्थियों ने उपस्थित रहे. बगहा इओ चंदन कुमार दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस बल की तैनाती रही. डा. रेखा श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग ने सभी कार्यों का संपादन कर समय पर परीक्षा प्रारंभ कराया. उधर नौतन प्रतिनिधि के अनुसार बाबा भागवत राय डिग्री कालेज तेल्हुआ नौतन में स्नातक पार्ट टू का परीक्षा में आरएलएसवाई बेतिया के 33 सौ छात्र और छात्राएं भाग लिये. कॉलेज के सचिव उमाशंकर राय और अध्यक्ष सह निदेशक विभूति नारायण राय की देखरेख में पहले दिन कड़ी सुरक्षा और चौकसी के बीच परीक्षा शुरू हुआ. कालेज के प्राचार्य अश्वनी राय, परीक्षा नियंत्रक संजीत कुमार, कर्मचारी मनोज कुमार सुमन, प्रताप कुमार, राजकुमार, प्रिया कुमार की निगरानी में प्रथम पाली में 578 तथा दूसरी पाली में 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 29 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक चलने वाली परीक्षा में कुल 33 सौ छात्र एवं छात्राएं शामिल होंगे. जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार नौतन प्रखंड के झखरा ईश्वर शांति डिग्री कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा सोमवार से शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हुई. अम्मा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण ने बताया कि जिला के प्रीमियम श्रेणी के एमजेके कॉलेज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा प्रारंभ हुई. प्रथम पाली में 610 छात्र-छात्राएं एवं दूसरी पाली में मात्र 57 परीक्षार्थी शामिल हुए. सचिव सतेंद्र शरण ने बताया कि परीक्षा पूर्णतः पारदर्शितापूर्ण व कदाचार मुक्त हुई. कॉलेज की प्राचार्या शबा खातून ने बताया कि हर समय सीसीटीवी की निगरानी में पूरी चौकसी के बीच परीक्षा के कारण दूर दूर तक किसी प्रकार की गड़बड़ी संभावना नहीं है. कॉलेज प्रबंधन किसी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी. इस दौरान शैलेंद्र शरण, उपेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार एवं सभी कॉलेज कर्मी तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है