ट्रैक्टर से कुचलकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत
भेडिहारी कांटा के समीप रविवार की शाम एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्ची के कुचल जाने से मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
वाल्मीकि नगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के भेरिहारी कॉलोनी के भेडिहारी कांटा के समीप रविवार की शाम एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्ची के कुचल जाने से मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृत बच्ची की मां प्रतिमा देवी पति अशोक मांझी ने रोते बिलखते हुए बताया कि बच्ची सड़क के किनारे खेल रही थी. तभी थारु टोला गांव निवासी शंभू यादव का छोटा पुत्र भूदरा यादव तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था. उसने कुचलकर बच्ची को मार डाला. मृत बच्ची के पिता अशोक मांझी ने बताया कि सबसे छोटी बेटी थी जिसका नाम खुशबू कुमारी था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल से भागने में सफल रहा. मृत बच्ची के शव को लेकर परिजन बाल्मीकि नगर थाना गए हैं. इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच में और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. है इधर बच्ची के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है