जिले में अहले सुबह भूकंप की झटके से दशहत
रामनगर. वाल्मीकि टाइगर परियोजना के रघिया जंगल से निकले एक भालू ने गोबर्धना थाना स्थित मंचगवा गांव में एक किसान पर हमला कर दिया. किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया. इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस वजह से गांव के लोग काफी देर तक घर मे बंद हो गए. फिर वनविभाग को सूचना दी गयी. मौके पर वनकर्मियों ने आकर गांव के आसपास जायजा लिया. जब भालू के भागने के लिए आश्वासन दिया, तब लोगों का भय समाप्त हुआ. जानकारी के अनुसार भालू के हमले में जख्मी किसान को आनन फानन में निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया. जोखन महतो (60) गांव के पास स्थित तालाब के पास सुबह में गए, वहां अचानक एक भालू ने उन पर हमला बोल दिया. सिर-गर्दन में नाखून से गहरा जख्म बन गया. हमले की वजह से ग्रामीणों में भय अभी भी है. सरेह में दिनभर आवागमन ठप रहा. रघिया वन क्षेत्र के रेंजर उत्तम कुमार ने बताया कि भालू के हमले में एक किसान के जख्मी होने की सूचना है. आवेदन मिलेगा तो मुआवजा दिलाने के लिए वरीय पदाधिकारी को भेजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है