फुलवरिया में बिजली की चपेट में आने से मौत
फुलवरिया गांव में खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान नौतनवा पंचायत के फुलवरिया गांव निवासी स्वर्गीय नारायण शर्मा के पुत्र जगदीश शर्मा के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगदीश शर्मा शनिवार की देर संध्या खेत के तरफ गया था. खेत के बगल में एक चिमनी है जिसमें सप्लाई के लिए विद्युत तार गया है. चूंकि विद्युत तार एक जगह से टूटकर खेत में गिर गया था. जगदीश शर्मा को टूटा हुआ तार दिखाई नहीं दिया और वह उसकी चपेट में आ गया. कुछ देर तक वह विद्युत तार में फंसकर छटपटा रहा लेकिन आसपास किसी के नहीं होने से उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था. मौत विद्युत करंट लगने से हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.