घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव वार्ड संख्या 1 में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 8:42 PM
an image

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव वार्ड संख्या 1 में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मृत युवक कि पहचान पन्नालाल मांझी के पुत्र हृदेश मांझी 20 वर्ष के रूप में की गई है. स्वजनों ने बताया कि रविवार की रात घर में सभी लोगों के हाथ खाना खाया. मोबाइल देखते हुए अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. उसका घर फुसनूमा है. सुबह जब नहीं जगा तो परिवार के सदस्य उसे जगाने के लिए गए. तब देखा कि उसके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. छप्पर के बांस में गमछा को फंदा बनाकर उससे युवक लटका हुआ था. उसके पिता पन्नालाल मांझी ने बताया कि घटना कैसे घटी हम लोगों को मालूम नहीं है. हालांकि परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रुप से परेशान था. घटना कि सूचना पर शिकारपुर पुलिस पहुंची. छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया गया. बता दें कि मृतक तीन बहन और दो भाई है. भाइयों में सबसे बड़ा था. पंजाब से लौटकर आया तो चार माह से घर पर ही था. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा बताया गया कि वह मानसिक रूप से परेशान रहता था. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version