मैनाटांड़ . इनरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से पंद्रह वर्षीय किशोरी को अगवा करने में पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. दर्ज केस में पीडिता के पिता ने बताया है कि उनकी पंद्रह वर्षीय पुत्री और पत्नी शौच के लिए घर से बाहर गये थे. काफी देर के बाद जब दोनों घर नहीं आये तब उन्होंने खोजबीन शुरू की. तबतक उनकी पत्नी रोते हुए घर वापस आई और बोली कि बेचने की नीयत से बरवा परसौनी के राकेश राम, लड्डू राम, ललन राम, इलायची देवी और पिड़ारी के विशाल राम के द्वारा बेटी का अपहरण कर लिया गया है. इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले में अपहरण करने के सुसंगत का धाराओं के तहत केस दर्ज कर अपहृत युवती के बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
नाबालिग को अगवा करने में पांच पर केस
- Advertisment -
मैनाटांड़ . इनरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से पंद्रह वर्षीय किशोरी को अगवा करने में पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. दर्ज केस में पीडिता के पिता ने बताया है कि उनकी पंद्रह वर्षीय पुत्री और पत्नी शौच के लिए घर से बाहर गये थे. काफी देर के बाद जब दोनों घर नहीं आये तब उन्होंने खोजबीन शुरू की. तबतक उनकी पत्नी रोते हुए घर वापस आई और बोली कि बेचने की नीयत से बरवा परसौनी के राकेश राम, लड्डू राम, ललन राम, इलायची देवी और पिड़ारी के विशाल राम के द्वारा बेटी का अपहरण कर लिया गया है. इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले में अपहरण करने के सुसंगत का धाराओं के तहत केस दर्ज कर अपहृत युवती के बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
You May Like
- Advertisment -
अन्य खबरें
- Advertisment -