जिले में अहले सुबह भूकंप की झटके से दशहत
Bihar News: बिहार में बेतिया के नरकटियागंज में अपराधियों ने एक रिटायर्ड दारोगा को अपना शिकार बना लिया। हरदिया निवासी रमेश ओझा (62) ने स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह शिवगंज स्थित एसबीआई शाखा से 4.50 लाख रुपये निजी कार्य के लिए निकालकर बैग में रखकर अपनी बाइक की डिक्की में डालने के बाद पुष्पांजलि चौक पर जाम में फंस गए थे. जाम से निकलने के बाद जब उन्होंने बाइक की डिक्की चेक की, तो बैग गायब था.
जाम के दौरान बाइक की डिक्की खोलकर बैग किया गायब
सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि बाइक सवार दो युवक जाम के दौरान उनकी बाइक की डिक्की खोलकर बैग चुराकर फरार हो गए. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है और पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
चंपपटिया में भी हुई इसी तरह की चोरी
वहीं, चनपटिया में भी सीएसपी संचालक के बाइक की डिक्की से 1.25 लाख रुपये चोरी हो गए. दोनों घटनाओं में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.