Bettiah News: पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव, रात में पत्नी से हुआ था विवाद

Bettiah News: बेतिया में संदिग्ध परिस्थिति में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. घटना से एक रात पहले मृतक का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Aniket Kumar | December 8, 2024 9:42 PM
an image

Bettiah News: बेतिया जिले में संदिग्ध स्थिति में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. मृतक के घर से करीब एक किलोमीटर दूर ही उसका शव शीशम के पेड़ पर झूलता मिला. घटना जिले के इनरवा थानाक्षेत्र के बारवा परसौनी गांव के दक्षिण सरेह की है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 

घटना को लेकर थानाध्यक्ष जय कुमार ने कहा कि मृतक की पहचान बारवा परसौनी गांव के रहने वाले बुधन गद्दी के बेटे राज हसन गद्दी के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

पत्नी से हुआ था विवाद

मृतक के परिजन ने कहा कि शनिवार शाम राज हसन का उसकी पत्नी छठी खातुन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद वह सरेह में मवेशियों के लिए चारा लाने चला गया था. जब देर रात तक वह नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए. काफी देर ढूंढने के बाद उसका पता नहीं चला. अगले दिन यानी रविवार को पेड़ से लटका उसका शव बरामद किया गया है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. 

बेकाबू ट्रक ने 7 बाइक को रौंदा

बेतिया में एक बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया है. सभी बाइक सवार अनियंत्रित ट्रक को अपनी तरफ आते देख बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए. तब जाकर सभी की जान बच पाई. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना जिले के शनिचरी थाना क्षेत्र के बेतिया-लौरिया एनएच स्थित बहुवरवा गांव के पास की है.

Exit mobile version