लौरिया में वसूली एजेंट से 60 हजार की छिनतई
लौरिया नगर पंचायत के वसूली एजेंट बच्चा ठाकुर से कतिपय तत्वों ने 60 हजार रुपया लौरिया चीनी मिल के गेट नंबर एक से छिन लिया.

बेतिया. लौरिया नगर पंचायत के वसूली एजेंट बच्चा ठाकुर से कतिपय तत्वों ने 60 हजार रुपया लौरिया चीनी मिल के गेट नंबर एक से छिन लिया. इस मामले में पीड़ित के पुत्र सूरज कुमार ने लौरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूरज कुमार ने पुलिस से बताया है कि उनके पिता लगभग 60 हजार रुपये लेकर अपने कार्यालय में जमा करने जा रहे थे. तभी चीनी मिल के गेट नंबर एक के सामने टेंपो पर सवार बगहा एक थाना के बड़गांव निवासी सचिन सिंह, सचिन के पिता धीरेंद्र सिंह दो अज्ञात पुरुष व दो महिला ने मारपीट कर उनके पिता से रुपये छीन लिया. पिटाई की वजह से उनके पिता जख्मी हो गए. जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज हुआ. बाद में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. आरोपितों ने जाते-जाते धमकी दिया की घटना का जिक्र किसी से करोगे तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. इस बावत लौरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है