बांद्रा ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत

मंगलवार को दोपहर 12:10 बजे सुगौली मझौलिया रेलखंड के बीच फाटक संख्या 183 बी पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप बरौनी से आ रही बांद्रा ट्रेन संख्या 19038 के ठोकर से 70 वर्षीय वृद्ध महिला के सिर में गंभीर चोट आई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:54 PM
an image

मझौलिया. मंगलवार को दोपहर 12:10 बजे सुगौली मझौलिया रेलखंड के बीच फाटक संख्या 183 बी पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप बरौनी से आ रही बांद्रा ट्रेन संख्या 19038 के ठोकर से 70 वर्षीय वृद्ध महिला के सिर में गंभीर चोट आई. जिससे उक्त महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत महिला की पहचान नौतन खुर्द पंचायत के सेमरा ब्रिज निवासी स्वर्गीय फरजान मियां की 55 वर्षीय वृद्ध पत्नी शकीना खातून के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला मानसिक रूप से विक्षप्त थी. पहले से ही बीमार चल रही थी. घटना की सूचना सहायक स्टेशन मास्टर अतुल कुमार ने सुगौली जीआरपी को दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन के रनओवर से मौत नहीं हुई है. ट्रेन के ठोकर से महिला की मौत हुई है. इधर सुगौली जीआरपी में पहुंचकर मृत महिला को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस दौरान सुगौली से पहुंचे जीआरपी के इंचार्ज एसआई सौदागर पासवान ने बताया कि 5216 ट्रेनें से महिला की लाश को ले जाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version