पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.

पार्टी की रविवार को पटना में पूर्व सीएम आवास पर हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

बिहार के बाहर अगले साल होने वाले इस चुनाव में लड़ने के लिए हम गठबंधन करेगा या अकेली ही उतरेगा, इस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंथन करेगी.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस पर 18 दिसंबर को बुलायी गयी है. इसी बैठक में पार्टी अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुनेगी.

संभावना है कि इस पद पर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे एवं बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन चुने जायें.

Posted by Ashish Jha