Begusarai News : गढ़पुरा में सड़क पर रखे थे छह देसी बम, इ-रिक्शा के चढ़ते ही दो ब्लास्ट

Begusarai News : गढ़पुरा पंचो सिंह तालाब के निकट शनिवार दिन के करीब 11 बजे दो बम ब्लास्ट होने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:23 PM
an image

गढ़पुरा. गढ़पुरा पंचो सिंह तालाब के निकट शनिवार दिन के करीब 11 बजे दो बम ब्लास्ट होने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बम होने की जानकारी लोगों को तब हुआ ज़ब रास्ते से गुजर रहे इ-रिक्शा का चक्का के नीचे बम पड़ा, तो वह जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बम ब्लास्ट होते ही रिक्शा का पिछला भाग करीब दो फीट ऊपर उठकर गिरा और पलटने से बाल-बाल बच गया. इसके बाद फिर दूसरा विस्फोट भी हुआ. बम ब्लास्ट की आवाज सुनकर बम बाले स्थान पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर तरह तरह की चर्चा कर रहे थे. सड़क के किनारे बम किसने रखा और यहां रखने का क्या मंशा थी, यह लोगों के समझ से परे रहा.

पुलिस ने बाकी के चार बम को बगल के तालाब में फेंकवाया

इस बीच रास्ते से गुजर रहे डायल 112 को लोगों ने बम होने की सूचना दी. बाद में डायल 112 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी पीटीसी पारस नाथ शर्मा, कांस्टेबल नेहा कुमारी एवं चालक अवध किशोर सिंह जांच पड़ताल करते हुए इसकी सूचना गढ़पुरा थाना के पुलिस पदाधिकारी को दिया. सूचना पाकर गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं बिना कोई जांच पड़ताल किये ही स्थानीय लोगों के द्वारा बगल के तालाब में चार बम को फेंकवा दिया. अगर इस क्रम में बम ब्लास्ट करता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

गढ़पुरा बाजार में होती रही चर्चा

बताते चलें कि गढ़पुरा पुलिस इतने बड़े मामले को हल्का में लेते हुए इसे नजरअंदाज किया. पुलिस की निष्क्रियता के कारण वहां बम रखने वाले लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल सका और बम रखने के लोगों के मंसूबे का भी पता नहीं चल सका यह गढ़पुरा बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इतने बड़े मामले में पुलिस लापरवाही क्यों दिखाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version