Begusarai News: प्रगति यात्रा : 1.4 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का 18 को सीएम करेंगे उद्घाटन
बखरी.
रविवार की सुबह बखरी थाना क्षेत्र में एक युवक का कटा हुआ सिर मिला है. वहीं मौके से धड़ गायब पाया गया है. बखरी पुलिस धड़ को खोजने के जद्दोजहद में लगी हुई है. जबकि युवक का सिर मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मामला बखरी थाना क्षेत्र के चकचनरपत गांव की है. जिस जगह पर सिर बरामद हुआ हैं. वहां से लगभग 600 मीटर की दूरी पर समस्तीपुर-खगड़िया रेलवे खंड के सलौना-इमली रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काफी मात्रा में खून के धब्बे एवं टूटा हुआ मोबाइल फोन फेंका पड़ा था. जबकि शरीर का अब तक पता नहीं चल पाया है. जिससे यह मामला हत्या और आत्महत्या के गुत्थी में उलझ गया है. धड़ के नहीं मिलने से लोगों में कई तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं. वहीं घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है. बखरी पुलिस हत्या या आत्महत्या के कड़ी को सुलझाने में लगी हुई है. हालांकि मृतक युवक की पहचान हो चुकीं है. मृतक खगड़िया जिले के गंगौर थाना अंतर्गत उतरी भदास गांव के रहने वाले राजेंद्र महतो का 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया है कि छोटू कुमार पिछले दो दिन पहले अपने ननिहाल चकचनरपत में नाना अशोक राय के यहां आया था. रविवार के सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक युवक का कटा हुआ सिर मुकेश यादव के तालाब समीप फेंका हुआ है. इसी सूचना पर बखरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर फैसल अहमद, एसआई अर्चना झा एवं पुलिसबल मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. बताया है कि रेलवे ट्रैक से मोबाइल का टुकड़ा बरामद हुआ है. साथ ही साथ रेल ट्रैक पर ब्लड का काफी निशान है. जिसे एफएसएल टीम की टीम से जांच करायी जा रही है. उन्होंने बताया है कि युवक के सिर को पुलिस ने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के द्वारा धड़ की खोजबीन की जा रही है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है