बछवाड़ा में मामा ने भांजी से किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ उसके मामा ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद जान से मार देने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:01 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ उसके मामा ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद जान से मार देने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़ित छात्रा की मां बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में बताया कि मेरी पुत्री बचपन से ही अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई करती थी. मेरी पुत्री वर्ग दस की छात्रा है. बुधवार की रात अपनी नानी के साथ सोई हुई थी तभी उसका मामा गुरुवार की अहले सुबह भांजी को सोयावस्था में बिछावन से जबरन खींच कर बहियार की तरफ लेकर चला गया. मेरी मां पीड़ित छात्रा की नानी ने शोर मचाया. शोर गुल की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य खोजने के लिए बहियार की ओर निकले तो बहियार स्थित नलकूप के समीप बबुल के पेड़ के पास रो रही थी. वही आरोपित मामा मो अंसार भी मौजूद था. पूछताछ के दौरान मेरी पुत्री ने बताया कि आरोपित मामा ने मेरे साथ दुष्कर्म किया है. सभी लोग उक्त छात्रा को लेकर घर पहुंचे. घर पहुंचते ही आरोपित मामा ने कुल्हाड़ी लेकर उक्त छात्रा पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. जानलेवा हमला करने के उपरांत जान बचाने को लेकर घर से भाग गयी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिली तो परिजनों द्वारा मामले की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना पुलिस गांव पहुंचा. तो पीङित लड़की ने पुलिस के समक्ष बताया कि मामा ने मेरे साथ दुष्कर्म किया है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि मामा इससे पहले भी मेरे साथ दो बार दुष्कर्म कर चुके हैं. बछवाड़ा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष बछवाड़ा अमित कुमार कांत ने बताया कि पीड़ित छात्रा व आरोपित मामा दोनों की मेडिकल जांच कराया जा रही हैृ मेडिकल जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version