करेंट की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत, मचा कोहराम
थाना क्षेत्र के कटरमाला दक्षिणी पंचायत के सुघरन गांव में मंगलवार की रात को करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Begusarai-landmark-1-1024x683.jpg)
डंडारी. थाना क्षेत्र के कटरमाला दक्षिणी पंचायत के सुघरन गांव में मंगलवार की रात को करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान लगभग 26 वर्षीय नीतीश कुमार के रुप में हुई है. जो एक शादी समारोह में मजदूरी का काम कर रहा था. तभी वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही डंडारी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नीतीश के माता-पिता बचपन में ही स्वर्ग सिधार गये थे. तभी से ही नीतीश का लालन-पालन उसके नाना वशिष्ट पासवान के द्वारा किया गया. नीतीश अपने ननिहाल सुघरन गांव में ही स्थाई रुप से रहकर अपना गुजारा कर रहा था. जहां मंगलवार की रात हादसे में उसकी मौत हो गयी. नीतीश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी सपना कुमारी एवं उसके दो छोटे-छोटे पुत्र एवं पुत्री का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतक के नाना भी भारी सदमे से गुजर रहे हैं. मृतक को एक पुत्र एवं एक पुत्री है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है