पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत

पानी भरे गड्ढे में डूब कर एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को बाहर निकला गया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. घटना परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत स्थित सांखू गांव के समीप बहियार की है. मृतका की पहचान सांखू गांव के वार्ड नंबर-2 निवासी ज्ञानचंद तांती की पुत्री राधा कुमारी (12) के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:11 PM
an image

बखरी (बेगूसराय). पानी भरे गड्ढे में डूब कर एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को बाहर निकला गया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. घटना परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत स्थित सांखू गांव के समीप बहियार की है. मृतका की पहचान सांखू गांव के वार्ड नंबर-2 निवासी ज्ञानचंद तांती की पुत्री राधा कुमारी (12) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राधा कुमारी घटना के दिन दोपहर में बकरी चराने के लिए घर से थोड़ी दूर गयी हुई थी. इसी दौरान बहियार में मिट्टी काटे गये खेत में पानी भरे रहने से उसे गहराई का अंदाजा नहीं रहा और पैर फिसल जाने से डूब गयी. इधर आसपास के लोगों ने डूबता देखकर हल्ला मचाया. इसके बाद गांव से बड़ी संख्या में लोग दौड़े, लेकिन तब तक राधा डूब चुकी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश कर शव को पानी से बाहर निकला. घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने पीड़ित के घर पहुंचकर तत्काल 25 सौ रुपये की सहायता देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने प्रशासन से अविलंब सरकारी मुआवजा राशि देने की मांग की है. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिहारा थानाध्यक्ष रिंशू कुमार मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version