Begusarai News: प्रगति यात्रा : 1.4 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का 18 को सीएम करेंगे उद्घाटन
बेगूसराय. नगर निगम नाला की अवैध अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई की गयी.फोर लेन एनएच 31 वार्ड नंबर 30 में स्थित सायनोरा होटल के पास से लेकर मालगोदाम से अपोजिट बने मुख्य बड़े नाला पर स्थित अतिक्रमण को जेसीबी से खाली कराया गया.अतिक्रमण को हटाने के साथ साथ मुख्य नाला की उड़ाही और सफाई भी लगातार की जा रही है. इस अभियान में तीन दंडाधिकारी व सदर एसडीओ राजीव कुमार,नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह,जेई राजीव कुमार सिंह, टैक्स दरोगा दिनकर,अजय रावत,दिलीप मल्लिक सहित दर्जनों नगरनिगम कर्मी शामिल थे.विदित हो कि बरसात के मौसम में शहर में जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है. शहर के सभी नाला का कनेक्शन एनएच 31 पर बने मुख्य बड़े नाला के साथ है.नाला पर ढक्कन लगे होने के कारण लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर ली गयी थी. जिसके कारण मुख्य नाला की गाद की समुचित सफाई नहीं हो पाती थी.जल प्रवाह अवरुद्ध हो जाती है.जिसके कारण भी वर्षा के दौरान सड़क पर जलजमाव होने लगता है.शहर में दर्जनों ऐसे स्थान हैं जहां लोगों ने नाला का अतिक्रमण कर लिया है.अतिक्रमण में सिर्फ गरीब दुकानदार ही नहीं की रसूखदार लोग भी शामिल हैं. नगर पालिका एक्ट के अनुसार सभी अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरु कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है