बेगूसराय जिले में लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा तैयारी तेज कर दी गयी है. यहां चौथे चरण में आगामी 13 मई को मतदान होना है. इसके लिए 18 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. चुनाव प्रचार के दौरान हेलीपैड व हेलीकॉप्टर उतरने की स्वीकृति के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार को कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति प्राप्त करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थियों को चिह्नित प्रपत्र में आवेदन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समर्पित करना होगा. आवेदन में यह निश्चित रूप से अंकित करना होगा कि हेलीकॉप्टर में प्रचार करने के लिए कितने लोग आयेंगे, इसकी निबंधन संख्या कितनी है एवं इसमें कितने व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है. हेलीकॉप्टर के उतरने एवं प्रस्थान की तिथि, समय, स्थान एवं अवधि क्या होगी. इसके अलावा सभा आयोजन से संबंधित विधि-व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी उनकी होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने का स्थल विद्यालय परिसर में अवस्थित होने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अनापत्ति प्रमाणपत्र आवेदक को आवेदन के साथ समर्पित करना होगा. यदि हेलिपैड स्थल निजी भूमि में है, तो भूमि मालिक का खाता, खेसरा, दखल प्रमाणपत्र समेत हेलीकॉप्टर उतरने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र समर्पित करना होगा. आवेदक को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर केवल एकल खिड़की व्यवस्था के माध्यम से ही अनुमोदन जारी की जायेगी.

लगाये जा रहे 16 सीसीटीवी कैमरे :

आगामी 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक समाहरणालय परिसर में नामांकन की प्रक्रिया होगी. नामांकन की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके इसको लेकर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. नामांकन करने आनेवाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की निगरानी तीसरी आंख से की जायेगी. इसके अलावा समाहरणालय परिसर में नामांकन हेल्प डेस्क काउंटर बनाया जायेगा.

मतदानकर्मियों का हुआ प्रशिक्षण :

चुनाव की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके से संपन्न हो सके इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में बीपी प्लस टू स्कूल में मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुआयना किया. इस दौरान डीएम ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण ठीक ढंग से लें, जिससे कि मतदान के दिन किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस मौके पर लिपिक सुमन गौरव, चंदन कुमार, वरीय शिक्षक राजेश कुमार सिंह, अमरदीप कुमार, जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक कुणाल गौतम, कुमारी गीतांजलि, प्रगति पूजा समेत अन्य मौजूद थे.