छौड़ाही प्रमुख और उपप्रमुख हारे, 14 में आठ पंससों ने विरोध में किया वोट
आदर्श प्रखंड छौड़ाही के प्रमुख और उपप्रमुख पर पंसस सदस्यों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में विशेष बैठक बुलायी गयी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Begusarai-landmark-1-1024x683.jpg)
छौड़ाही.
आदर्श प्रखंड छौड़ाही के प्रमुख और उपप्रमुख पर पंसस सदस्यों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में विशेष बैठक बुलायी गयी. बैठक में चर्चा से पहले सदन में अध्यक्षता के लिए पंसस सदस्यों में से पूर्व प्रमुख सह पंसस मनोज कुमार ने दिनेश पासवान का नाम प्रस्तावित किया. उसके बाद सदन में बैठक के अध्यक्ष के नाम पर सर्वसम्मति सदस्यों ने दिया. अध्यक्ष की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रमुख सतीश कुमार एवं उपप्रमुख शशि भूषण यादव पर सदस्यों द्वारा लगाये गये आरोपों पर गरमा-गरम बहस हुई. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्यों ने प्रमुख पर कई आरोप लगाये. सदस्यों ने कहा कि इनके रहते विकास का कार्य नहीं हो सकता है. सदस्यों ने प्रमुख और उपप्रमुख पर योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में भेदभाव, राशि के भुगतान में अनियमितता, योजनाओं को समान रूप से सदस्यों के बीच आवंटन नहीं करने, पंचायत समिति की सामान्य बैठक सही समय पर नहीं करने, पंचायत समिति सदस्यों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने और प्रखंड कार्यकारिणी समिति का अब तक गठन नहीं किए जाने के आरोपों को लेकर बहस हुई. बहस के बाद मत विभाजन कराया गया. प्रमुख-उपप्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में आठ और विपक्ष में छह सदस्यों ने वोट किया. 14 सदस्यीय पंचायत समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में प्रमुख सतीश कुमार, उपप्रमुख शशिभूषण यादव, पंसस ललीता देवी, शबनम प्रवीण, रंजू देवी और महेश्वर सहनी ने वोट किया, जबकि प्रस्ताव पक्ष में पंसस सह पूर्व प्रमुख मनोज यादव, दिनेश पासवान, विभा देवी, सकीना देवी, छठिया देवी, रिंकू देवी, प्रेम कुमार एवं लक्ष्मी देवी ने वोट किया. इस तरह प्रमुख और उपप्रमुख की कुर्सी चली गयी. बीडीओ राम पुकार यादव ने बताया कि प्रमुख एवं उपप्रमुख चुनाव के लिए जल्द तिथि निर्धारित की जायेगी.मौके पर थानाध्यक्ष सुमित शेखर पुलिस जवानों के साथ मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है