भगवानपुर में बलान नदी से युवक का शव बरामद, परिजनों में मातम
थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरिया गांव स्थित बलान नदी में रविवार को सुबह में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Begusarai-landmark-1-1024x683.jpg)
भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरिया गांव स्थित बलान नदी में रविवार को सुबह में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक युवक का पहचान कटहरिया गांव निवासी मो अब्दुल कयूब के करीब 34 वर्षीय पुत्र मो महताब आलम के रूप में हुई. ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि मृतक महताब शुक्रवार को ही नहाने के लिए बलान नदी के तरफ गया था. इसी क्रम में नदी के गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गया. मृतक महताब का पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई थी. जिस कारण गांव के लोग कुछ समझ नहीं पाए कि मृतक महताब कहाँ चला गया है. अचानक ग्रामीणों द्वारा रविवार को अहले सुबह मृतक महताब के घर के सामने ही बलान नदी में तैरते हुए उसका शव देखा गया. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. उक्त घटना से मृतक की पत्नी गुलशन खातून सहित उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. मृतक को दो पुत्री है, जिसमें करीब सात वर्षीय पुत्री हुमैरा व तीन वर्षीय हुमैदा है. मृतक गांव में ही रहकर पेंटर का काम करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह बेहद गरीब परिवार से था. उसके मौत के बाद पत्नी गुलशन खातून के साथ दो मासूम पुत्री का जीवनयापन कैसे होगा, समाज के बीच यह एक यक्ष प्रश्न बन कर रह गया. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई महेश प्रसाद अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं उक्त घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, मो सादिक आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से सरकारी सहायता देने की मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है