Begusarai News: प्रगति यात्रा : 1.4 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का 18 को सीएम करेंगे उद्घाटन
Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि इजरायल की तर्ज पर ही भारत में लोगों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा. सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के जरिए केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात रखी. गिरिराज सिंह ने कहा, “बांग्लादेश से सबक लेना चाहिए और अपने देश की स्थिति को देखते हुए सभी हिंदुओं को इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा.”
हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए यूएन को हस्तक्षेप करना चाहिए
मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था, “बांग्लादेश की सरकार चरमपंथियों के दबाव के आगे झुक गई है. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारों में कोई अंतर नहीं है. भारत सरकार ने कड़ी चेतावनी जारी की है. मैंने कल भी कहा था और आगे भी कहना जारी रखूंगा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ को हस्तक्षेप करना चाहिए.”
यह घटना समाज पर एक बड़ा आघात
गिरिराज सिंह ने कहा, “बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं, वह मानवता पर एक गहरा आघात हैं. पाकिस्तान में भी इसी तरह की घटनाएं हुई थीं, और यहां के ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की जुबान बांग्लादेश पर क्यों नहीं खुलती? आज बांग्लादेश में हमारी हिंदू बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हत्याएं की जा रही हैं. भारत सरकार ने और वहां के दूतावास ने इस पर पत्र लिखा है, लेकिन यह घटना समाज पर एक बड़ा आघात है. अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए. जिस ढंग से मानवता और अल्पसंख्यकों पर प्रहार हुआ है, इस पर उन्हें संज्ञान लेना चाहिए.”
इसे भी पढ़ें: पटना में यहां बैठकर सॉल्वर गैंग कर रहे थे पेपर लीक, दर्जनों स्कॉलर इसमें शामिल, हुआ बड़ा खुलासा