Bihar News: बेगूसराय में मां ने डांटा तो बेटी ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में एक आत्महत्या की घटना सामने आयी है. मां से डांट पड़ी तो युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना को अंजाम दिया है.

By Anshuman Parashar | August 27, 2024 8:13 PM
an image

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में एक आत्महत्या की घटना सामने आयी है. मां से डांट पड़ी तो युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर फुलकारी गांव की है. इस घटना के बाद युवती के परिजनों में कोहराम मच गया है. 

मां ने डांटा तो बेटी ने की आत्महत्या

बेगुसराय में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. यह घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर फुलकारी गांव की है. मृत लड़की की पहचान मुबारकपुर फुलकारी गांव के रहने वाले मोहम्मद मासूम की पुत्री हसीना खातून के रूप में की गई है. इस मामले में परिजनों का कहना है कि सोमवार की देर शाम पशु चारा को लेकर मां और पुत्री में बहस हुई. बहस करते हुए मां ने अपनी बेटी हसीना को डांट लगायी. इस बहस के बाद मां पशु चारा के लिए बाहर  चली गई. इधर, घर में अकेले होने का फायदा उठाकर लड़की ने घर में ही डांट फटकार से नाराज होकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. 

Also Read: रेलवे ड्राइवर बनने की चाह में फर्जी TTE बना युवक, अब होगी कार्रवाई

पुलिस घटना की छानबीन में लगी

इस घटना के बाद इलाकें में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी बीरपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर वीरपुर थाने पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस घटना की छानबीन कर आगे की कार्रवाई चल रही है. इस मामले में पुलिस का कहना कि घरेलू विवाद में यह घटना सामने आयी है. स्थानीय लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. 

Exit mobile version