Begusarai Snake: बेगूसराय. बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने जब दाह संस्कार के लिए उसकी लाश श्मशान घाट ले गए, तो उसके शरीर से सांप निकला. युवक को काटने के बाद करीब 18 घंटे तक सांप उसके शरीर में ही छिपा रहा. रामबालक यादव के पुत्र धर्मवीर कुमार यादव (41) शाम को गाय को खाना देने के लिए हरा चारा उठा रहा था. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया. आशंका जताई जा रही है कि धर्मवीर को डसने के बाद सांप उसके पेंट के अंदर जाकर फंस गया होगा. पोस्टमॉर्टम के दौरान उसका पैंट नहीं उतारा गया. वहीं, श्मशान में दाह संस्कार के दौरान कपड़ा खोलने पर सांप बाहर निकला होगा.

अस्पताल के रास्ते में ही हो गयी मौत

सांप काटने की सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे अस्पताल की जगह झाड़-फूंक कराने के लिए भगवती स्थान लेकर पहुंच गए. भगवती स्थान में जब धर्मवीर की हालत बिगड़ने लगी तो ग्रामीणों के सहयोग से परिजन उसे दलसिंहसराय स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. इसबीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस दौरान भी किसी को उसके शरीर में लिपटा सांप नहीं दिखा.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

शरीर से निकला रसेल वाइपर प्रजाति का सांप

मौत के अगले दिन करीब 18 घंटा बाद शाम को शव लेकर परिजन और ग्रामीण दाह संस्कार के लिए सिमरिया गंगा घाट पहुंचे. वहां जब शव को चिता पर लिटाया गया, तो लोगों ने देखा एक सांप उसके शरीर से बाहर निकल रहा है. यह रसेल वाइपर प्रजाति का था. लोग हैरान रह गए. हालांकि लोगों ने उसे वहीं पर मार डाला. रसेल वाइपर सांप अत्यधिक जहरीला होता है. यह मांसपेशी के ऊत्तक को नुकसान पहुंचाता है. यह सांप काटने के लगभग 3 घंटे तक आदमी जीवित रह सकता है. अगर समय पर इलाज मिल जाए तो जान बच सकता है.