Begusarai News : सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक की भी इलाज के दौरान हुई मौत

Begusarai News : बखरी थाना क्षेत्र के शिवनगर चौक समीप सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 10:09 PM
an image

बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के शिवनगर चौक समीप सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.वहीं घटना के बाद मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.मृतक युवक गंगराहों निवासी शंभू सहनी का पुत्र सुमित कुमार के रूप में पहचान की जा रही है. जबकि पुलिस पोस्टमार्टम सहित आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.बताते चले कि बीते मंगलवार को बखरी-बेगूसराय मुख्य सड़क पर देर शाम शिवनगर गांव के समीप सड़क किनारे लगे स्कूली बस में बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी थी.जिसमें बाइक पर सवार बखरी गोढ़ियारी निवासी रामाशीष सहनी का पुत्र विष्णु कुमार एवं बखरी थाना क्षेत्र के ही गंगराहो निवासी शंभू सहनी का पुत्र सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे.स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां सुमित की गुरुवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.फिलहाल मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.मालूम हो कि बीते बुधवार को बखरी गोदियारी निवासी रामाशीष सहनी के पुत्र विष्णु की बीते मंगलवार की देर रात इलाज के लिए बेगूसराय जाते समय मौत हो गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version