बेलौन में पंचायत सरकार भवन निर्माण का बीपीआरओ ने किया जांच
घटनास्थल की ओर वहां काम कर रहे कर्मी भागे
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/file_2024-10-04T16-23-47-1024x473.jpeg)
फोटो 4 कैप्शन- जांच करते बीपीआरओ प्रतिनिधि, बलिया बेलौन बलिया बेलौन में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य तीन वर्ष से ठप रहने की सूचना पर गुरुवार को कदवा के बीपीआरओ, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव ने स्थल जांच कर स्थिति से अवगत हुए. इस संबंध में स्थानीय मुखिया मेराज आलम ने बताया की पंचायत सरकार भवन निर्माण पुराने स्टीमेट पर संभव नहीं है. इस महंगाई के दौर में भवन निर्माण का मेटेरियल का मूल्य बढ़ जाने से टेंडर द्वारा प्रतिनियुक्त भेंडर पुराने रेट से लोहा, गिट्टी, सीमेंट, बालू जैसे मेटेरियल देने से मना कर दिये जाने से पंचायत सरकार भवन का कार्य बाधित है. भवन निर्माण के लिए मिस्त्री व मजदूरों भी पुराने रेट से काम नहीं करना चाहते है. भेंडर के द्वारा दुबारा स्टीमेट बनाने की मांग पर अड़ा है. ऐसे में विगत तीन वर्ष से काम बाधित है. उन्होंने बताया की चार वर्ष पहले के स्टीमेट में भवन निर्माण का काम कराना संभव नहीं है. बीपीआरओ से आग्रह करते हुए कहा की क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए रिस्टीमेट बना कर पंचायत सरकार भवन निर्माण शुरू कराने की मांग की गयी है या विभाग द्वारा अपने स्तर से बलिया बेलौन का पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है