ट्रक के टक्कर से टोटो क्षतिग्रस्त, टोटो चालक जख्मी

ट्रक के टक्कर से टोटो क्षतिग्रस्त, टोटो चालक जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:22 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज-बांका मुख्य मार्ग पर सिमरिया गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे टोटो पुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में टोटो चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से टोटो चालक चंदननगर गांव निवासी पवन कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति देखकर बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया. टोटो चालक पवन कुमार साहबगंज तके पैसेंजर को उतार कर वापस अपना घर जा रहा था. तभी बांका की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version