बाईपास निर्माण को लेकर अतिक्रमित स्थल को प्रशासन ने कराया मुक्त
बाईपास निर्माण को लेकर अतिक्रमित स्थल को प्रशासन ने कराया मुक्त
अमरपुर. प्रखंड में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बिहार सरकार के द्वारा बाईपास निर्माण को लेकर चिह्नित भूमि को अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बलों की मदद से गुरुवार को अमरपुर के दिग्धी पोखर मोहल्ले के समीप अतिक्रमित स्थल को बुलडोजर की मदद से खाली करा दिया. इस मौके पर सीओ रजनी कुमारी,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकरी रविशंकर सिंह,पथ निर्माण विभाग के जेई अनुपम कुमार, दारोगा राहुल सिंह सहित अन्य पुलिस बल जेसीबी वाहन लेकर अतिक्रमित स्थल दिग्घी पोखर मोहल्ला पहुंचे. भारी संख्या में पुलिस बल व अधिकारियों का काफिला देख दिग्घी पोखर मोहल्ले के लोगो में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिकारियो की काफिले के साथ जेसीबी वाहन देख कई ग्रामीणों ने तो स्वयं अतिक्रमण को खाली करने में जुट गये. जिसके बाद देखते ही देखते अधिकारियो के निर्देश पर जेसीबी वाहन के चालक ने अतिक्रमित स्थल पर बनी मकान व झोपड़ी को धराशाई करने में जुट गये. इस दौरान पीएचईडी विभाग के द्वारा सार्वजनिक जगह पर लगाये गये चापानल भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिसे देख लोग आक्रोशित हो गये. हालांकि पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है