सामुदायिक भवन व वर्क शेड निर्माण की समीक्षा

सामुदायिक भवन व वर्क शेड निर्माण की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:49 PM

बांका. जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमारी की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण योजना का भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, एलएइओ के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे. एलएइओ के सहायक अभियंता ने बताया कि कुल 14 योजनाओं में छह योजना कार्य प्रगति पर है. छह योजना का एकरारनामा करा कर लेआउट कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. वही बांका के छत्रपाल के खिड़कितरी में जमीन विवाद होने के कारण बांका सीओ ने दूसरी जगह जमीन चिन्हित कर दिया है. कार्यपालक अभियंता व कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित स्थल पर जाकर शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाना सुनिश्चित किया करें. वहीं बारहट प्रखंड में सबलपुर में जमीन उपर्युक्त नहीं होने के कारण बाराहाट सीओ से समन्वय स्थापित कर नयी जगह ढूंढने की बात कही ताकि जल्द कार्य प्रारंभ की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version